दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई तीव्रता
By : Neelu Keshari
Update: 2024-09-11 08:51 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है। राहत की खबर यह है कि भूकंप के झटके से दिल्ली-एनसीआर में कोई क्षति नहीं हुई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12:58 बजे पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए। इसमें कहा गया कि भूकंप का केंद्र पंजाब के अमृतसर से 415 किलोमीटर पश्चिम में था।