नई दिल्ली । दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से बिजली की मांग में बढ़ोतरी ह्ई है। दिल्ली की अधिकतम बिजली 8000 मेगावाट मांग पहुंची है। साथ ही इस पर आतिशी ने कहा कि इतनी भारी मांग के बाद भी दिल्ली के पावर सप्लाई में कोई दिक्कतें नही आई है।
बता दें कि इतनी ज्यादा गर्मी होने पर भी दिल्ली में बिजली की बढ़त देखने को मिल रही है। साथ ही दिल्ली सरकार ने बिना पॉवर कट लगाए इस पीक डिमांड को पुरा किया है। ये दिल्ली के सभी लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि 2014 तक गर्मियों में 5925MW पीक डिमांड पर लंबे-लंबे कट हुआ करते थे।
साथ ही आतिशी ने कहा कि दिल्ली इकलौता ऐसा राज्य है जो लोगो को 24 घंटे बिजली देता है। इसके लिए मैं सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद कहना चाहुंगी।