दिल्ली सरकार ने पटाखों पर लगाया बैन, पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी रोक
By : Neelu Keshari
Update: 2024-09-09 12:17 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध एक जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। इस दौरान पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह निर्णय शहर की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने और प्रदूषण के स्तर को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी। सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 21 फोकस बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बना रही है।