दिल्ली भीषण आग: दिल्ली के कमला मार्केट में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची
दिल्ली के कमला मार्केट में भीषण आग लग गई है. इस आग के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया। कई वाहन मौके पर पहुंच गए हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।;
By : वार्ता 24 संवाददाता
Update: 2023-06-10 13:21 GMT
दिल्ली के कमला मार्केट में भीषण आग लग गई है. इस आग के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया। कई वाहन मौके पर पहुंच गए हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-10 स्थित नौ मंजिला सीजीएचएस मास अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। इस भीषण आग की चपेट में आने से एक वृद्ध झुलस गया।
जिंदा जलाकर मार डालने वाले मृतक की पहचान साधन चंद्र (85) के रूप में हुई है। आग लगने की घटना के समय उनकी बेटी और दामाद बाजार गए थे और वह घर में अकेले थे। वह ज्यादा चलने फिरने में सक्षम नहीं था। यही वजह है कि घटना के वक्त वह घर से बाहर नहीं निकल पाया।