दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने डाला वोट, कहा- तानाशाही के खिलाफ जरूर वोट डालें

Update: 2024-05-25 07:31 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण तहत आज छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट डाला है। साथ ही उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की है।

वोट डालने के बाद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे पिता, पत्नी, बच्चे और मैंने वोट डाला है। मेरी मां आज नहीं आ सकीं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट दिया है। उन्होंने कहा कि गर्मी बहुत है फिर भी घर में ना बैठे, वोट जरुर डालें और इस तानाशाही के खिलाफ डालें।

बता दें कि छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीटें, बिहार की आठ सीटें, हरियाणा की सभी 10 सीटें, जम्मू-कश्मीर की एक सीट , झारखंड की चार सीट, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की आठ सीटें पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 889 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है।

Tags:    

Similar News