रील बनाने का खुमार : सड़क के बीचों-बीच कुर्सी पर बैठ कर बनाया रील
-वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति सड़क के बीचों-बीच कुर्सी पर बैठकर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान विपिन कुमार के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस इस मामले में जानकारी देते हुए शनिवार को कहा कि विपिन कुमार नामक एक व्यक्ति ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसे मुख्य सड़क के बीच में वाहनों के आवागमन में बाधा डालकर दूसरों की जान को खतरे में डालते हुए खतरनाक स्टंट करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी पाने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए यह अपराध किया गया था।
पुलिस ने कहा कि इसके बाद, कथित स्टंट करने वाले को गिरफ्तार कर गया है और उसके खिलाफ दिल्ली के शास्त्री पार्क थाने में धारा 283/341 आईपीसी आर/डब्ल्यू 201 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन की तलाशी ली गई है और उसके इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाने की आगे की कार्रवाई भी शुरू की गई है।