दिल्ली-एनसीआर में जमकर बरसे मेघा, सड़कों पर जलभराव, रेंगती दिखीं गाड़ियां
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह जमकर मेघा बरसे। इसके चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ और सड़कों पर रेंगती गाड़ियां दिखीं। उधर, गुरुग्राम में हुई बारिश के कारण सेक्टर 52 ए में बरसात का पानी भर गया।
मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में 36.8 एमएम, पालम में 5.1 एमएम, लोधी रोड पर 19.9 एमएम, रिज में 2.6 एमएम, आयानगर में 1.8 एमएम, दिल्ली विश्वविद्यालय में 2.5 एमएम, मयूर विहार में 43.0 एमएम बारिश दर्ज हुईं।
बता दें कि गुरुवार शाम को भी दिल्ली और एनसीआर में जमकर बारिश हुई जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ा। प्रादेशिक मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से एक डिग्री नीचे रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।