बाबा बागेश्वर: दिल्ली डीसीपी ऑफिस जाने पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, पुलिस वालों को मेरी चिंता थी, इसलिए वहां गया

Update: 2023-07-10 12:44 GMT

दिल्ली पुलिस के डीसीपी ऑफिस पहुंचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हम आज कहीं खबर पढ़ रहे थे. न्यूज़ वालों ने गलत तरीके से खबर लिखी है. हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हम अपनी मर्जी से गए थे.

शुक्रवार को आईपी एक्सटेंशन में चल रही बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा समाप्त होते ही वह अपने अनुयायियों के साथ पुलिस उपायुक्त कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर स्तर के अधिकारी भी मौजूद थे. यहां बाबा ने करीब एक घंटा बिताया। इसके बाद डीसीपी कार्यालय में धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगाने को लेकर बहस होने लगी. जिसके बाद अब बाबा ने एक बयान दिया है।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी ऑफिस पहुंचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हम आज कहीं खबर पढ़ रहे थे. खबर वालों ने उल्टा ही लिखा। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हम अपनी मर्जी से गए थे. वर्दी वाले भी इंसान ही हैं. उनकी भी भावनाएं हैं. देश के कानून की शपथ लेने वाले पढ़े-लिखे लोग यदि अपने माता-पिता और संतों का आदर नहीं करेंगे तो क्या करेंगे?

बाबा ने आगे कहा कि कार्यक्रम में काफी भीड़ थी, जिसके चलते दिल्ली पुलिस को मेरी सुरक्षा की चिंता थी. पुलिस के निर्देश पर ही मैं उनके ऑफिस गया था. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री रविवार देर रात गाजियाबाद के मुरादनगर में काइट कॉलेज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया.|

Similar News