आतिशी ने दिल्ली में मोहल्ला बसों का किया निरीक्षण, नागरिक सुविधाओं का लिया जायजा
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने हाल ही में मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण दिल्ली सरकार के मोहल्ला बस सेवा परियोजना के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य राजधानी के विभिन्न इलाकों में सार्वजनिक परिवहन की सुविधाओं को बेहतर बनाना और आम लोगों को सस्ती और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है।
आतिशी ने इस निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि मोहल्ला बसें सही तरीके से काम कर रही हैं और यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने बसों की स्थिति, सफाई, समय पर सेवा प्रदान करने की स्थिति और बसों में यात्रियों की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा-मोहल्ला बसों की पहली 150 बसों की खेप आ चुकी है। 2 रूट पर इनका ट्रायल भी हो चुका है। ये 150 बस आने वाले 2 हफ्तों में दिल्ली की सड़कों पर उतर जाएगी। ये मोहल्ला बस उन जगहों पर जाएगी जहां बड़ी बस नहीं जा सकती है। उन इलाकों के हिसाब से ये कदम दिल्ली सरकार ने अरविंद केजरीवाल के मार्ग दर्शन में लिया है।