मसूरी गुलावठी रोड यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया के विकास में MGRIWA (मसूरी गुलावठी रोड इंडस्ट्रियलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन) का बहुत बड़ा योगदान!

Update: 2024-05-30 13:36 GMT

धीरज तोमर

गाजियाबाद। 2012 में इस संगठन की स्थापना हुई जिसके अध्यक्ष दीपक शर्मा जी , संस्थापक एक गुप्ता जी और महासचिव बबलू चौधरी हैं। एक समय ऐसा था इंडस्ट्रियलिस्ट उस जगह फैक्ट्री लेने में डरते थे। सुविधाओं की बहुत बड़ी कमी थी। ना सड़कें थीं, इलेक्ट्रिसिटी का बहुत बुरा हाल था। वसूली मांगी जाती थी। पुलिस के पास भी इतना स्टाफ नहीं था कि सबको अच्छी सुरक्षा प्रदान कर सके। MGRIWA का जब से गठन हुआ उनकी कड़ी मेहनत से हर डिपार्टमेंट के अधिकारियों से मिलना, शासन प्रशासन से मिलना, दिन रात मेहनत करना, ने धीरे-धीरे यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया की शक्ल बदल दी।

अपनी टीम के माध्यम से इंडस्ट्रियलिस्ट के पलायन को रोका। आज ये इंडस्ट्रियल एरिया हापुड़ जिले की प्रतिमा है। मासिक लगभग 300 करोड़ रुपए बिजली का बिल और जीएसटी दोनों को मिलाकर सरकार को योगदान किया जाता है । लगभग 50 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। MGRIWA के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने यह भी बताया कि MGRIWA एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन को पेट्रोलिंग के लिए अपनी तरफ से गाड़ी मुहैया कराई। फायर ब्रिगेड खड़े होने की जगह भी नहीं थी उसके लिए 12 से 14 लाख में संगठन ने स्ट्रक्चर तैयार करके दिया। पुलिस चौकी में 6-7 लोगो का स्टाफ था उनको भी उच्च अधिकारियों से, शासन से, प्रशासन से बात करके बढ़वाया। कोविड के समय पर भी टीम के सभी लोगों ने काफी मेहनत की और उन सभी लोगों की सहायता की जो सभी फंसे हुए थे, अपने घर नही जा पा रहे थे, उन सबको खाना मोहया कराया और आर्थिक मदद की।

आज सड़कों की स्थिति, सड़क और चौराहों पर लाइट की स्थिति या इंडस्ट्रियलिस्ट में सुरक्षा की स्थिति, पहले से बहुत अधिक सुधार हुआ है। संस्था के प्रशासन और शासन के साथ प्रयासों से मसूरी से इंडस्ट्रियल एरिया तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने सबसे निवेदन किया कि सब एसोसिएशन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए और निरन्तर संस्था का साथ इसी प्रकार देते रहिए। संस्था सभी की आभारी है और टीम के सभी लोग इस संस्था की नींव हैं।

Tags:    

Similar News