लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को निजी कंपनियों में प्रतिभाग करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। कौशल विकास के तहत नए सत्र से तीन महीने का रोजगारपरक प्रशिक्षण कोर्स शुरू हो रहा है। इस सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों से कोई शुल्क नही लिया जाएगा। इसके लिए आईटीआई संस्थान के किसी कोर्स में प्रवेश होना जरूरी है। अलीगंज आईटीआई के प्रधानचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि कौशल विभाग की ओर से आईटीआई, पॉलीटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों को नए कोर्स पर ट्रेनिंग दी गई है।