कृष्ण भक्ति में लीन दिखे म्यूजिक इंडस्ट्री के सितारे

Update: 2025-01-29 13:53 GMT

Sonu Nigam Social Media: सिंगर पलक मुच्छल ने अपने घर पर भजन संध्या का आयोजन किया। इस मौके पर मुज्किक इंडस्ट्री के कई सितारें उनके घर पर कीर्तिन करते दिखे। यहां मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी भी शामिल हुई। वो सोनू निगम, पलक और उनके कई दोस्तों हाथ जोड़कर पोज करती नजर आ रही है। सभी ने भजन का भरपूर आनंद लिया।


सोनू सिगम ने इंस्टा पर पोस्ट कर भजन संध्या की कुछ पिचर भी अपलोड की है। जिसमें जया किशोर, पलक मुच्छल और कई लोग नजर आ रहे है।जया किशोरी ने भी अपने इंस्टा पर पोस्ट वीडियों पोस्ट किया है जिसमें सभी लोग राधे कृष्ण, हरे रामा गाते हुए दिख रहे है। 



 




Tags:    

Similar News