Samay Raina के सपोर्ट में खड़ी हुईं Urfi Javed, इंस्टाग्राम स्टोरी पर जाहिर किया अपना बयान
Urfi Javed Instagram Story: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले समाय रैना के शो India’s Got Latent आए दिन चर्चा का विषय बने हुए हैं। अभद्र टिप्पणी को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया विवादों में घिर चुके हैं। इनके साथ-साथ समाय रैना पर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि यह विवाद इतना बढ़ गया है कि लोग इन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद रणवीर अल्लाहबादिया और समाय रैना की जमकर आलोचना की जा रही है।
इस विवाद को लेकर कई बड़ी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। इसी बीच फैशन इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "आपको कुछ लोग पसंद नहीं हैं, आपको उनकी कही या की गई बातें पसंद नहीं हैं, लेकिन इसके लिए आप उन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे हैं? क्या वाकई? मुझे नहीं पता। समाय दोस्त हैं, मैं उनका साथ देती हूं, लेकिन पैनल के बाकी लोगों ने जो कहा, वह आपत्तिजनक था। वह टिप्पणी आपत्तिजनक थीं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे इसके लिए जेल जाने के लायक हैं।"
बता दें कि उर्फी जावेद भी एक बार समाय रैना के इस शो में हिस्सा ले चुकी हैं। उर्फी एक एपिसोड में बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं। इस पूरे विवाद के चलते यूट्यूब ने आपत्तिजनक वीडियो हटा दिया है।