उन्नाव जेल में कैदियों के लिए पहुंचा संगम का जल, किया महाकुंभ स्नान, देखें वीडियो
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-02-18 11:53 GMT
Viral Vedio। प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान जब लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं, वहीं उन्नाव जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए अनोखी पहल की है। जेल प्रशासन ने त्रिवेणी संगम का पवित्र जल मंगवाकर कैदियों को कुंभ स्नान का अनुभव कराया।
इस विशेष पहल के तहत संगम का जल जेल के भीतर भेजा गया, जहां कैदियों ने आस्था और भक्ति भाव से स्नान किया। इससे उन कैदियों को भी आध्यात्मिक शांति का अवसर मिला, जो महाकुंभ में जाकर स्नान करने में असमर्थ थे।