फिल्म ‘छावा’ की सफलता के लिए विक्की और रश्मिका पहुंचे गोल्डन टेंपल
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-02-10 13:29 GMT
अमृतसर। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ में एक साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है और इसकी सफलता के लिए यह ऑनस्क्रीन कपल हाल ही में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचा।
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर दर्शन की तस्वीरें शेयर करते हुए इस खास पल को फैंस के साथ साझा किया। तस्वीरों में दोनों श्रद्धा भाव से माथा टेकते नजर आ रहे हैं। फैंस ने भी कमेंट्स में उनके इस धार्मिक यात्रा की सराहना की और फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं।
फिल्म ‘छावा’ एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसमें विक्की कौशल क्षत्रपति शिवाजी के किरदार में निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है।