राजपाल यादव के पिता का निधन: पैतृक गांव कुंडरा में हुआ अंतिम संस्कार
शाहजहांपुर। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग लाल यादव का बृहस्पतिवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव कुंडरा लाया गया, जहां शनिवार सुबह करीब 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पिता की अर्थी को कंधा देते वक्त राजपाल यादव भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। अंत्येष्टि में राजपाल यादव के बड़े भाई ने चिता को मुखाग्नि दी। इस अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।
बता दें, कि राजपाल यादव के पिता नौरंग लाल यादव की तबीयत 9 जनवरी को खराब हुई थी। उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन हुआ लेकिन उनकी स्थिति गंभीर हो गई। हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।