ओडिशा के टिटिलागढ़ में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने किया ट्रैक बहाल
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-02-22 12:39 GMT
टिटिलागढ़। बीती रात करीब साढ़े आठ बजे टिटिलागढ़ रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन रायपुर की ओर जा रही थी और लाल मिट्टी लेकर सीमेंट प्लांट जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही ईस्ट कोस्ट रेलवे और संबलपुर डीआरएम तुषारकांत पांडे समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
मुख्य लाइन बहाल, बाकी डिब्बे हटाए गए
डीआरएम पांडे के अनुसार, लाइन नंबर आठ से गुजरते समय मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतर गए लेकिन मुख्य लाइन को तुरंत बहाल कर दिया गया। रेलवे टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मालगाड़ी के बाकी हिस्सों को ट्रैक से हटा दिया और संचालन को सामान्य किया। फिलहाल रेलवे की टीम डिब्बों को हटाने और हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।