नुसरत भरूचा की मूवी 'छोरी 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, सोहा अली खान भी आएंगी नजर
मुबंई। नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के पहले पार्ट को फैंन्स ने काफी पंसद किया था। इसकी कहानी काफी अलग और भयानक थी जो लोगोंके दिल को जीतने में सफल रही थी। जिसमें साक्षी अपनी और अपने होने वाली बच्ची की जान बचाती है और रक्षा करती है। अब इस मूवी का अगला पार्ट भी जल्द ही आने वाला है। जिसमें उसकी दिक्कत काफी बढ़ने वाली है। साक्षी की दिक्कतें एक मायावी दासी बढ़ाएगी।
2021 में आया था पहला पार्ट
नुसरत भरुचा की फिल्म का पहला पार्ट 2021 में आया था। जिसकी कहानी लोगों को काफी पंसद आई थी । यह मूवी सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है। उस साल नुसरत की इस मूवी ने डर से सभी की रातों की नींद उड़ा कर रख दी थी। अब 4 साल के बाद इसका सीक्वल रिलीज होने जा रहा है।
रिलीज हुआ 'छोरी 2' का ट्रेलर, फैन्स को इंतजार
छोरी 2 का ट्रेलर आमे के बाद फैंन्स मूवी देखने के लिए बेताब हो गए है। फिल्म की कहानी में जिस तरह से नुसरत और उसकी बच्ची पर आई मुसीबत को दिखाया गया था, उसे देख कई लोग सहम गए थे।
अब एक बार फिर से नुसरत ' छोरी 2' से सभी को डराने आ रही है। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सोहा अली खान भी नजर आने वाली है।