गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र के जस्सी गांव अशोक विहार कॉलोनी स्थित मंगलवार सुबह घर के अंदर युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि युवक ने फंदा लगा लिया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बात की। परिजनों ने बताया कि कामिल(25) मूल निवासी राजीव कॉलोनी भोपुरा हाल पता विनोद मिश्रा का किराए का मकान गढी जस्सी अशोक विहार महिला के साथ लिंविंग रिलेशनशिप में रह रहा था। घरेलू कलह के कारण फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एसीपी ने बताया कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।