Ghaziabad Weather: 8वीं तक के स्कूलों को ठंड के चलते किया गया बंद, शीतलहर का असर

Update: 2025-01-06 08:38 GMT

- आज सुबह का तापमान 7 डिग्री किया गया दर्ज

मोहसिन खान

गाजियाबाद। देश के ज्यादातर इलाकों में ठंड अपने चरम पर है। वहीं, सुबह से धूप खिलने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन में धूप न निकलने से धुंध बनी रहेगी।

आज सोमवार सुबह तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। रात में 9 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से सर्द हवाएं चलीं, जिनसे पूरे एनसीआर में ठिठुरन बढ़ी हुई है।

आज से 8वीं तक के स्कूल बंद

कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के चलते गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि 6 जनवरी से 11 जनवरी तक कक्षा 8 तक के स्कूलों में शीतलहर के कारण अवकाश रहेगा। यह आदेश सभी विद्यालयों में लागू होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक पहले ही शासन के आदेशानुसार अवकाश चल रहा है। वहीं, कक्षा 9 और उससे ऊपर के सभी स्कूल 9 बजे से खुलेंगे।

आज और कल बूंदाबांदी की संभावना

शनिवार को दिन भर गाजियाबाद में शीतलहर जैसा मौसम रहा, जहां पूरे दिन धूप नहीं निकली। दिन में भी धुंध छाई रही। रविवार को सुबह कोहरा रहा, लेकिन दोपहर को धूप खिली। हालांकि, शाम 3 बजे फिर धुंध छा गई। आज मौसम विभाग ने 1 मिलीमीटर बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 7 जनवरी को 2 मिलीमीटर बारिश का अनुमान है।

Tags:    

Similar News