पंजाब के साधुओं के साथ मारपीट, कान के कुंडल भी खींचे

Update: 2025-01-04 10:10 GMT

-पंजाब से महाकुंभ में जाते समय मंदिर में कर रहे थे विश्राम

मोहसिन खान

गाजियाबाद। वेव सिटी सिटी थाना क्षेत्र के बामेटा में साधुओं से मारपीट कर कुंडल भी खींचे गए। जिसके बाद संत समाज में आक्रोश फैल गया। पीड़ित साधुओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची वेव सिटी थाना पुलिस ने घटना का मौका मुआयना किया।

मामला संत समाज से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। रात में साधु थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पंजाब से महाकुंभ में प्रयागराज जा रहे थे। साधु खटकनाथ ने पुलिस को बताया कि हम महंत योगी अमरनाथ निवासी डेरा विचारनाथ लहरागागा जिला संगरूर पंजाब का रहने वाला हूं। हम पंजाब से प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे थे। शुक्रवार को गाजियाबाद में वेव सिटी थाना क्षेत्र में महंत शंकरनाथ की समाधि के मंदिर शाहपुर बम्हेटा के साथ रुके थे। हमारे साथ गुरु शीलनाथ, योगी बांकनाथ, व योगी हरप्रीतनाथ तथा ड्राइवर दयानंद भी साथ थे। मंदिर के पास कॉलोनी में रहने वाले एसएन यादव जिन्होंने वकील बताया। अपने साथ अन्य लोगों के साथ आए। गाली गलौज करते हुए हमारे साथ मारपीट की। कानों के कुंडल भी खींच लिए। जिससे कान में चोट पहुंची है।

गाली गलौज कर की अपमान, कहा यहां क्यों आए

पीड़ित साधुओं ने पुलिस को बताया कि आरोपी एसएन यादव, उसके परिवार व अन्य लोगों ने गालियां दी। कहा कि तुम यहां क्यों आए हो। यहां मंदिर विश्राम करने की जगह है क्या। जिसके बाद मारपीट कर हमारा अपमान किया है। पीड़ित साधुओं ने पुलिस को बताया कि हमने कहा था कि हम मंदिर में विश्राम करने लगे हैं। विश्राम के बाद चले जाएंगे। जिसके बाद भी आरोपी लोग नहीं माने, उन्होंने मारपीट कर धमकी दी है। मंदिर परिसर में ही मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News