मेवाड़ में श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती समारोह आयोजित: शबद-कीर्तन, कविताओं और भाषणों से गुरु को किया नमन
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती समारोह आयोजित किया गया, जिसमें निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने गुरु गोविंद सिंह के आदर्शों और उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह ने जितने भी युद्ध लड़े, वे जाति, धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र की सुरक्षा, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ थे।
समारोह में बीएड की छात्राओं आयुषी और अंकिता ने संचालन किया, जबकि अलका, अंजलि, आयुषी, अन्नू यादव, ज्योति, अर्चना, अंजलि एंड ग्रुप सहित विद्यार्थियों ने शबद-कीर्तन, कविताओं और भाषणों के माध्यम से गुरु के जीवन आदर्शों को प्रस्तुत किया।
मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के शिक्षण स्टाफ ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व के इतिहास में गुरु गोविन्द सिंह जैसा महान बलिदानी पैदा नहीं हुआ। देश के लिए उन्होंने अपने पिता व बच्चों तक का बलिदान कर दिया। वह अन्याय के प्रति संघर्ष करते रहे मगर अपनी कौम की आन, बान और शान को नहीं छोड़ा। उन्होंने परिवार को बलिदान कर देने के बावजूद वह नहीं टूटे, बल्कि दुश्मनों का डटकर मुकाबला किया। उनका संघर्ष किसी एक समुदाय विशेष के साथ नहीं बल्कि अत्याचारियों के खिलाफ था।
डॉ. अलका अग्रवाल ने गुरु गोविंद सिंह को महान विचारक, योद्धा, और समाज सुधारक बताते हुए कहा कि उन्होंने सभी जातियों को एकजुट करते हुए खालसा पंथ की स्थापना की। उन्होंने परिवार के बलिदान के बावजूद अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखा और सिखों को प्रेरित किया कि हर परिवार का एक सदस्य सिख जरूर बने।