मेवाड़ एनएसएस इकाई का सात दिसवीय विशेष शिविर समाप्त कानूनी, चिकित्सा और योग शिविर में दिए परामर्श
पोस्टर रैली, कानूनी सहायता शिविर, चिकित्सा शिविर और योग शिविर के अलावा विचार संगोष्ठियों का आयोजन हुआ।;
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष कैंप का समापन सफलतापूर्वक हो गया। इस दौरान पोस्टर रैली, कानूनी सहायता शिविर, चिकित्सा शिविर और योग शिविर के अलावा विचार संगोष्ठियों का आयोजन हुआ।
इसमें साहिबाबाद गांव के ग्रामीणों और विद्यार्थियों को निःशुल्क परामर्श एवं दवाइयां दी गईं। योगिक क्रियाओं एवं कानूनी परामर्श देकर उनका दिशा निर्देशन किया गया। मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के विभागाध्यक्ष शिव शंकर मौर्य, प्रियांशु और डॉ. हेमंत ने कानूनी जानकारियां दी।
चिकित्सा शिविर में डिवाइन फिजियोथैरेपी एवं वेलनेस क्लीनिक के डॉ. विकास वर्मा ने उचित चिकित्सा परामर्श दिया। इस दौरान ग्रामीणों को मुफ्त दवाइयां दी गईं। जबकि योग शिविर में योगा ट्रेनर कृति साहनी ने आसन, प्राणायाम आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को सेहत के प्रति जागरूक किया।
अंतिम दिन इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार के संयोजन में साइबर सिक्योरिटी विषय पर आधारित विभिन्न संदेशात्मक कथन व स्लोगनों का निर्माण किया, जिसमें रितु गिरी, नीति राजपूत, ऋषिता, दीपिका दास, अंशु अर्चना, अंकिता, अनु यादव, काजल सिंह, साहिल त्यागी, दृष्टि सिंह, वर्षा, काजल त्यागी, एवं अनु यादव ने सहयोग किया। नुक्कड़ नाटक टीम ने अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।
सभी स्वयंसेवकों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई। जागरूकता अभियान में बीएड विभाग से दृष्टि सिंह, अन्नु यादव, दीपिका दास, ऋषिता, नीति राजपूत, रितु गिरी, अंशु कुमारी, अर्चना, काजल सिंह, साहिल त्यागी एवं अंकिता कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।