आजाद फिल्म में अमन-राशा की बेस्ट केमिस्ट्री, Uyi Amma गाने ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
मुंबई। अपकमिंग फिल्म 'आजाद' के निर्देशक अभिषेक कपूर लगातार फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन डेब्यू करने जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इस मूवी का टीजर जारी हुआ था, जिसमें दोनों स्टार किड्स की परफॉर्मेंस दिखाई गई थी।
टीजर के बाद अब इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसमें अजय देवगन भी नजर आए हैं। वह इस फिल्म में एक डाकू का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अमन देवगन फिल्म में घोड़े की रखवाली करने वाले किरदार में दिखेंगे। वहीं, राशा थडानी एक राजकुमारी का रोल निभा रही हैं।
यह फिल्म अंग्रेजों के समय पर आधारित है, जहां कुछ अंग्रेज अधिकारी भारत से दक्षिण अफ्रीका भोजन भेजने की योजना बना रहे हैं। फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि एक डाकू अपने लोगों को मजदूरी करने से कैसे बचाता है और इसमें घोड़ा आजाद की मुख्य भूमिका कैसे निभाता है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है, जिन्होंने पहले रॉक ऑन और काई पो चे जैसी हिट फिल्में निर्देशित की हैं।
इस फिल्म में राशा थडानी और अमन देवगन की प्यारी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के गाने ने सभी का दिल जीत लिया है। 'आजाद' के गाने उई अम्मा को 34 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने पर राशा ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके साथ गाने पर काम करने वाली टीम भी डांस करती नजर आ रही है। यह गाना वर्तमान में ट्रेंडिंग म्यूजिक में पांचवें नंबर पर है।