दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, 1.55 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

Update: 2025-01-07 07:44 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग आज मंगलवार को तारीखों का ऐलान करेगा। आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तिथि की घोषणा करेगा। संभावना है कि चुनाव एक ही चरण में संपन्न होंगे। इस बार भी आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।

चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली की अंतिम मतदाता सूची जारी की थी। सूची के अनुसार, इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

Tags:    

Similar News