- आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद सभी परिवार वालों को दी जान से मारने की धमकी
मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित रोहटा नारायण गार्डन मे रहने वाले बुधवार को दामाद ने पत्नी के सामने अपनी सास की हत्या कर दी। दामाद ने पहले गोली मारी। इसके बाद चाकू से कई बार वार किए। पति ने घटना को अंजाम घर के अंदर दिया। शोर शराबी की आवाज सुनकर परिवार के लोग जब बाहर आए तो घटना का पता चला। इसके बाद सभी को आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ककंड़खेड़ा के रोहटा स्थित नारायण गार्डन मे रहने वाले दामाद ने अपनी पत्नी के सामने सास को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पहले गोली मारी इसके बाद चाकू से कई बार हमला किया। इस बीच आवाज सुनकर घर वाले बाहर आ गए। इस पर वह सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार होने में कामयाब रहा। घर के अंदर सास का शव जमीन पर पड़ा मिला। परिवार वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घर वालों ने दामाद और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही है। और मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।