Love-Marriage-Murder : मुस्कान का पति सौरभ के साथ आखिरी वीडियो आया सामने, डांस देखकर आप भी बहुत कुछ सोचने को हो जाएंगे मजबूर!

Update: 2025-03-20 09:02 GMT


Saurabh Murder Case: पति की हत्यारोपी पत्नी मुस्कान का पति सौरभ के साथ एक आखिरी वीडियो सामने आया है। वीडियो में दोनों अपनी बेटी पिहू के साथ उसके जन्मदिन पर डांस कर रहे हैं। मामले में बड़े खुलासे भी हुए।

बेटी के जन्मदिन पर सौरभ विदेश से वापस आया था, इसी दौरान वह अपने पासपोर्ट नवीनीकरण भी कराने वाला था। लेकिन आरोपियों ने उसका पासपोर्ट छुपा दिया ताकि वह विदेश न लौट पाए और वारदात को अंजाम दिया जा सके। पूरी प्लानिंग के साथ साहिल और मुस्कान ने हत्या को अंजाम दिया।

मां के नाम से बनाई फर्जी आईडी

पुलिस के मुताबिक मुस्कान प्रेमी साहिल से सोशल मीडिया पर साहिल की मां के नाम से फर्जी आईडी बनाकर बात करती थी। मुस्कान यह जानती थी कि साहिल की कमजोरी उसकी मां है। साहिल की मां की मृत्यु 17 साल पहले हो चुकी है। ऐसे ही मुस्कान ने साहिल को सौरभ की हत्या करने के लिए मनाया।

Tags:    

Similar News