सोनू सूद ने 'फतेह' के हिट होने के लिए लगवाए होर्डिंग, जानें फिल्म के हिट और फ्लॉप होने की वजह
Sonu sood film: इतनी दिनों तक हाइप में रहने के बाद फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। दमदार एक्शन और जोरदार प्रचार के बावजूद फिल्म दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। लेकिन सोनू सूद हिट का तमगा दिलाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, सोनू सूद ने मुंबई शहर में अपनी फिल्म 'फतेह' को हिट बताते हुए बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवाए हैं, जिनमें लिखा है- "स्लीपर हिट"।
बता दें कि फिल्म का कुल कलेक्शन 30.21 करोड़ रुपये होने का दावा किया गया है। इसमें से 26.86 करोड़ रुपये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर और 3.21 करोड़ रुपये ओवरसीज से कमाए गए हैं। इस फिल्म के जरिए सोनू सूद ने निर्देशन में डेब्यू किया है और वे फिल्म में लीड रोल में भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में भरपूर एक्शन सीन हैं। फिल्म के टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही सोनू सूद पर हॉलीवुड से सीन कॉपी करने के आरोप भी लगाए गए थे।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'फतेह' ने पहले दिन 2.4 करोड़ रुपये की कमाई कर खाता खोला। पहले हफ्ते में फिल्म ने 11.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, 13 दिनों का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12.75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।