'मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ से हथियार नहीं छोड़ता'... सनी का यह डायलॉग खूब होगा वायरल
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-12-06 11:53 GMT
मुंबई। सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ हालिया रिलीज हुई है। इस फिल्म के टीजर में सनी देओल दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘जाट’ के टीजर में सनी देओल की एंट्री में वह एक जेल में जंजीरों में कैद नजर आते हैं। फिर उनकी एक्शन सींस दिखाया गया है। एक सींस में वह पंखा उखाड़ते हुए दिख रहे हैं।
इसके अलावा बैकग्राउंड में सनी देओल के किरदार के बारे में काफी कुछ बताया जाता है। कैसे वह अब तक कई लोगों की हजारों हड्डियां तोड़ चुका है। साथ ही वह एक डायलॉग भी कहते हैं- ‘मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ से हथियार नहीं छोड़ता।’ यह डायलॉग आने वाले दिनों में सोशल मीडिया पर काफी वायरल होगी। फिल्म में सनी देओल का मुकाबला रणदीप हुड्डा से है। फिल्म में रणदीप विलेन के रोल में हैं। रणदीप का लुक भी फिल्म में काफी हटकर है।