सोनीपत के रिढाऊ गांव में अवैध पटाखा फैक्टरी में लगी आग, 3 की मौत, 7 घायल

Update: 2024-09-28 10:47 GMT

सोनीपत। सोनीपत के रिधाऊ गांव में एक घर में अवैध पटाखा फैक्टरी में आग लगने से विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल है। घायल परिजनों को पीजीआई रोहतक में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि एक घर में अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी चलाई जा रही थी। इस फैक्टरी में 10-12 लोग काम करते थे। शनिवार की सुबह को यह विस्फोट हुआ है। आग व तेज आवाज से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। लोगों ने सूचना दमकल विभाग की टीम को दी। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पहले राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News