परीक्षा पेपर लीक विवाद के बाद कराई गई नीट यूजी रीएग्जाम का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपने परीक्षा परिणाम
By : Neelu Keshari
Update: 2024-07-01 08:09 GMT
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज सोमवार को नीट यूजी रीएग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि ये परीक्षा पेपर लीक विवाद के बाद कराई गई थी। नीट यूजी रीएग्जाम उन 1563 छात्रों के लिए हुआ था, जिन्हें रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स मिले थे। इनमें से सिर्फ 813 छात्रों ने ही रीएग्जाम दिए थे। एनटीए ने 23 जून को रीएग्जाम करवाया था।
कैंडिडेट्स अपने परीक्षा परिणाम एनटीए के ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिएग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद अब टॉपर्स की गिनती 67 से घटकर 61 हो गई है।