एमिटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस के कार्यक्रम में जुटे देश-विदेश के एंटरप्रेन्योनर। दो दिवसीय कांफ्रेंस का आज समापन।

Update: 2024-02-07 09:28 GMT

नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस ने दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन किया है। कांफ्रेंस में देश-विदेश के एंटरप्रेन्योनर भाग ले रहे है। कांफ्रेंस 6 फरवरी को शुरू हुई और आज उसका समापन है।




 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हीरो मेजेंस्टिक के CMD महेश मुंजाल और विशिष्ठ अतिथि हीरो मोटर्स के विनोद थूसू है।

इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्य वक्ता Just Dial के वी कृष्णन और रीसाइकल एसोसिएशन के गौरव कौल है।

पैनल डिस्कशन मे Avery India से हेमंत तिवारी, मैकडोनाल्ड से विनय कुमार, TERI से डॉo श्रुति शर्मा, Jakson Engineers से आलोक अग्रवाल, Glycol से अतुल गोविल और StarShield से सुप्रीत सिंह है।

कांफ्रेंस का संयोजक डॉo रुचि खण्डेलवाल, डॉo दीपा कपूर, डॉo निधि गुप्ता और डॉo नेहा गुप्ता को बनाया गया है।




 


स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी चैतन्य पाल और तिशा जैन पर है।




 इस कांफ्रेंस का आयोजन पहली बार 2023 मे किया गया था और इसका बड़ा लाभ छात्रों को मिला, इसी को ध्यान में रखते हुए दुबारा इसका आयोजन किया गया।




 

स्कूल और बिजनेस की डिप्टी डायरेक्टर डॉo रुचि खण्डेलवाल ने बताया कि हम छात्रों के भविष्य को देखते हुए यूनिवर्सिटी समय समय पर विभिन्न आयोजन करती है जो छात्रों के लिए काफी मददगार है।

Tags:    

Similar News