नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने एम्स पटना के तीन मेडिकल छात्रों को लिया हिरासत में

Update: 2024-07-18 06:13 GMT

नई दिल्ली। नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने एम्स पटना के तीन मेडिकल छात्रों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने आज दी है। जिन छात्रों से पूछताछ की जा रही है उनके बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मंगलवार को एनआईटी जमशेदपुर के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर पंकज कुमार उर्फ ​​आदित्य को गिरफ्तार किया था। आदित्य ने हजारीबाग में एनटीए ट्रंक से कथित तौर पर नीट-यूजी का पेपर चुराया था। पंकज कुमार झारखंड के बोकारो का रहने वाला है जिसे पटना से गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी ने राजू सिंह नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर पेपर चुराने में पंकज कुमार की मदद की थी। राजू को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में कुल छह एफआईआर दर्ज की हैं।

Tags:    

Similar News