Closing Bell Stock Market: बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक और निफ्टी 23400 से नीचे
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिला है। अमेरिका की ताजा टैरिफ धमकियों से निवेशकों का भरोसा डगमगाया और ब्लूचिप बैंकिंग, धातु और तेल शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई। निचले स्तर पर 77,311.08 पर बंद हुआ।
वहीं करोबार के दौरान यह 753.3 अंक या 0.96 प्रतिशत गिरकर 77,106.89 पर बंद हुआ। ट्रेंट, टाटा स्टील और पावर ग्रिड में गिरावट के कारण एनएसई निफ्टी 178.35 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 23,381.60 पर आ गया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले शेयरों में पावर ग्रिड, टाटा स्टील, जोमैटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से पिछड़ गए। 5 फरवरी से अब तक चार दिनों की गिरावट में सेंसेक्स में 1,272 अंक या 1.63 प्रतिशत की गिरावट आई है। जबकि निफ्टी में 357 अंक या 1.51 प्रतिशत की गिरावट आई है।