WholeSale Price Inflation: दिसंबर 2024 में थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी, 2.37% पर पहुंची
नई दिल्ली। भारत की थोक महंगाई दिसंबर में 2.37 प्रतिशत पहुंच गई, जो पिछले महीने 1.89 प्रतिशत थी, जबकि खाद्य कीमतों में राहत देखने को मिली, यह जानकारी 14 जनवरी को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों से सामने आई। प्राथमिक वस्तुओं की श्रेणी का सूचकांक, जिसकी डब्ल्यूपीआई में 22.62% भागीदारी है, मासिक आधार पर 2.07% गिरा।
राहुल अग्रवाल, वरिष्ठ अर्थशास्त्री, ICRA ने कहा-यह वृद्धि ईंधन और पावर तथा प्राथमिक गैर-खाद्य सामग्री द्वारा नेतृत्व की गई, जिन्होंने इन महीनों के बीच हेडलाइन आंकड़े में 48 बिपीएस (बेसिस प्वाइंट्स) की वृद्धि में से 42 बिपीएस का योगदान दिया।
दिसंबर इस वर्ष पांचवीं बार 2 प्रतिशत से अधिक महंगाई का आंकड़ा दर्शाता है। थोक मूल्य सूचकांक की दिशा खुदरा महंगाई से विपरीत है, जो दिसंबर में चार महीने के न्यूनतम स्तर 5.2 प्रतिशत पर पहुंच गई। खाद्य महंगाई दिसंबर में पहली बार 9 प्रतिशत से नीचे गिरकर 8.4 प्रतिशत हो गई।