घरेलू शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में हुआ धड़ाम! सेंसेक्स 165.3 अंक गिरा जबकि निफ्टी 51.55 अंक की आई गिरावट
शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत रहा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे बढ़कर 85.54 पर पहुंच गया।;
नई दिल्ली। बीते दिन घरेलू शेयर बाजार तेजी के बाद आज बाजार गिरावट के साथ खुले। शुरुआती दौर में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। सेंसेक्स 165.3 अंक गिरकर 76,569.59 अंक पर खुला जबकि निफ्टी 51.55 अंक गिरकर 23,277 अंक पर आ गया। लेकिन बाजार में आई यह गिरावट ज्यादा देर नहीं टिकी। जल्द ही बाजार हरे निशान पर लौट आया। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे हैं।
दरअसल, विदेशी पूंजी के बड़े पैमाने पर प्रवाह, कमजोर अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की कम कीमतों के कारण आज शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत रहा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे बढ़कर 85.54 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू इकाई 85.66 पर मजबूत खुली और शुरुआती सौदों में डॉलर के मुकाबले 85.54 पर कारोबार करते हुए आगे बढ़ी, जो पिछले बंद स्तर से 26 पैसे अधिक है।
बता दें कि सेंसेक्स की गिरावट का असर टाटा स्टील, रिलायंस, मारुति, सन फार्मा, एनटीपीसी,और इंफोसिस सबसे ज्यादा पिछड़ते दिखाई दिए जबकि भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक फायदे में कारोबार करते दिखे।