शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201.06 अंक टूटकर 77,110.74 पर आ गया, जबकि निफ्टी 79.55 अंक गिरकर 23,302.05 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 87.35 पर पहुंच गया।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को बिकवाली जारी रखी। उन्होंने 2,463.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार में गिरावट का दबाव बढ़ा।
किन कंपनियों को फायदा और नुकसान?
नुकसान में: पावर ग्रिड, जोमैटो, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील के शेयर गिरावट में रहे।
लाभ में: इंफोसिस, एचसीएल टेक, मारुति और आईटीसी के शेयरों में बढ़त देखी गई।
एशियाई और अमेरिकी बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत चढ़कर 76.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 61 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.84 पर पहुंच गया। व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंकाओं के कारण व्यापक आर्थिक अनिश्चितता उत्पन्न हो गई है, जिससे वैश्विक मुद्रा बाजारों पर काफी प्रभाव पड़ा है।