दिल्ली चुनाव 2025: बजट में नहीं होगी दिल्ली से जुड़ी कोई घोषणा, जानें क्यों ?

Update: 2025-01-07 12:20 GMT

नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान किया। दिल्ली में पांच फरवरी को वोटिंग और आठ फरवरी को वोटों की गिनती होनी है। राजीव कुमार ने कहा कि केंद्रीय बजट 1 फरवरी को आएगा और दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा। आज ही हम कैबिनेट सचिव को स्थायी निर्देश जारी करेंगे कि बजट में दिल्ली से जुड़ी कोई घोषणा नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं, कुल 1.55 करोड़ मतदाता है, जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख है, महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 2.08 लाख हैं।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी खामी का कोई सबूत नहीं है। ईवीएम में वायरस या बग लगने को कोई सवाल ही नहीं है। ईवीएम में अवैध वोटों का कोई सवाल ही नहीं है।

Tags:    

Similar News