चंपारण में सीएम नीतीश की यात्रा, जनता को मिलेंगी नई योजनाओं की सौगात
पश्चिम चंपारण। आज से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर और मझौलिया में अपनी 15वीं प्रगति यात्रा की शुरुआत कर दी है। इस यात्रा के दौरान 781.54 करोड़ रुपए की लागत से 339 विकास योजनाओं का शिलान्यास और 59 योजनाओं का उद्धाटन करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दौरा पश्चिम चंपारण के विकास के लिए अहम साबित होने वाला है।
इस यात्रा के दौरान नीतिश कुमार पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिले के वाल्मीकिनगर स्थित घोटवा टोला में पावर सब-स्टेशन का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना पर 139 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री 39 अन्य विकास योजना का शिलान्यास करेंगे। जिसकी लागत 171.58 करोड़ रुपए है। साथ ही साथ 30 लाख रुपए की लागत वाली एक योजना इस मौके पर किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा- चंपारण ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया है और यहां कि धरती से उनकी न्याय यात्रा भी शुरू हुई थई। जिसने राज्य में जंगलराज को खत्म किया और विकास की नई दिशा दी।