भारत में बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर दौड़ी ट्रेन, सफल रहा ट्रायल

Update: 2024-06-20 13:32 GMT

श्रीनगर। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के तहत ट्रेन के जरिये कश्मीर जाने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आने वाली है। आज संगलदान से रियासी के लिए दस डिब्बों वाली रेलगाड़ी का ट्रायल किया गया जो कि पूरी तरह से सफल रहा। इस दौरान ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल से होकर भी गुजरी। यह पुल एफिल टावर से भी ऊंचा है। इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर है। 1,486 करोड़ की लागत से बनी इस पुल के निर्माण में 30 हजार मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है। यह 260 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवा का सामना कर सकता है।

आज 12 बजे के करीब ट्रेन संगदान से रियासी के लिए रवाना हुई। दोपहर 2 बजे के करीब ट्रेन रियासी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन में काम करने वाले कर्मचारियों,रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे। स्थानीय लोग ने इस पल को भी देखा। बताया जाता है कि रियासी से कश्मीर तक ट्रेन को जल्द ही चलाया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News