क्रिसमस पर रूस का हमला: जेलेंस्की ने पुतिन को बताया 'अमानवीय'

Update: 2024-12-25 18:02 GMT

नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को रूस द्वारा पावर ग्रिड पर किए गए मिसाइल और ड्रोन हमले की कड़ी निंदा की। जेलेंस्की ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जानबूझकर क्रिसमस का दिन हमले के लिए चुना। इस हमले में 170 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन दागे गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और देश के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर ब्लैकआउट हो गया।

जेलेंस्की ने इसे 'अमानवीय' करार देते हुए कहा कि पुतिन ने क्रिसमस के दिन को हमला करने के लिए चुना। इससे ज्यादा अमानवीय कुछ नहीं हो सकता। बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमारे ऊर्जा तंत्र को टारगेट किया गया। उन्होंने बताया कि यूक्रेनी वायु सेना ने 50 से अधिक मिसाइलों को मार गिराया लेकिन कुछ मिसाइलें टारगेट तक पहुंचने में कामयाब रहीं।

यूक्रेन के कई हिस्सों में ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है। जेलेंस्की ने सहयोगी देशों से तत्काल हवाई मदद भेजने की अपील करते हुए कहा कि रूस के इस हमले से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता है।

Tags:    

Similar News