सीसीटीवी कैमरे की निगरानी, जमीन पर बिस्तर, एनआईए हेडक्वार्टर की ऐसी सेल में रखा गया है तहव्वुर राणा को, हर 24 घंटे में मेडिकल टेस्ट के आदेश

एनआईए की मौजूदगी में तहव्वुर राणा को अपने वकील से मिलने की अनुमति दी गई;

Update: 2025-04-11 11:54 GMT

नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए पूछताछ कर रही है। इस दौरान उसे एनआईए मुख्यालय में ही रखा गया है। तहव्वुर राणा की सेल को मल्टिपल लेयर डिजिटल सुरक्षा में रखा गया है। सेल के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।

कैसी है तहव्वुर राणा की सेल?

तहव्वुर राणा को एनआईए मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर की सेल में रखा गया है। सेल का साइज लगभग 14/14 का है। सेल के अंदर जमीन पर उसका बिस्तर लगाया गया है और बाथरूम सेल भीतर ही है। राणा को सेल के अंदर ही खाना और अन्य जरूरी सामान दिया जाएगा।

सेल मे सीसीटीवी कैमरा लगा है। साथ ही इस सेल में मल्टीपल लेयर डिजिटल सुरक्षा है, जहां 24 घंटे गार्ड पहरा देंगे। इस सेल में केवल एनआईए के टॉप 12 अधिकारियों को ही जाने के अनुमति है। एनआईए मुख्यालय में भी तहव्वुर राणा को कम से कम मूवमेंट कराई जाएगी। इस सेल के ठीक ऊपर तीसरी मंजिल पर बने इंटेरोगेशन रूम में राणा से पूछताछ की जाएगी। साथ ही दो कैमरों की निगरानी में इंटेरोगेशन होगी।

इन क्षेत्रों पर होगा एनआईए की पूछताछ का फोकस

तहव्वुर राणा से पूछताछ आज से शुरू हो चुकी है। टीम का नेतृत्व डीआईजी जया रॉय कर रही हैं। इस पूछताछ में एनआईए का फोकस मुख्य रूप से मुंबई हमले में राणा की भूमिका, लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से उसके कथित संबंध पर होगा।

हर 24 घंटे में मेडिकल टेस्ट

एनआई ने सुनवाई के दौरान यह दावा किया है कि तहव्वुर राणा मुंबई के अलावा अन्य शहरों में भी आतंकी हमले करने की साजिश रच रहा था। जिसके बाद जज चंद्रजीत सिंह ने एनआईए ने हर 24 घंटे में तहव्वुर राणा की मेडिकल जांच कराने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उसे वैकल्पिक दिनों पर एनआईए की मौजूदगी में अपने वकील से मिलने की अनुमति दी गई है।

Tags:    

Similar News