भारत से लेकर विदेशी बाजारों में शेयर बाजार में आज भयंकर गिरावट, निवेशकों के बीच हाहाकार

Update: 2024-08-05 08:08 GMT

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज भयंकर गिरावट आई है। इसे लेकर निवेशकों के बीच हाहाकार मच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2600 अंक तक तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 700 अंक से ज्यादा फिसलकर कारोबार कर रहा था। वैश्विक शेयर बाजारों में तेज गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी की आशंका जताई जा रही है। अमेरिका में जुलाई में रोजगार सृजन में गिरावट दिखी है। बेरोजगारी दर में 4.3% की तेज वृद्धि आई है।

भारतीय शेयर बाजार ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी भारी तबाही मची है। अमेरिका से लेकर जापान तक के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। Japan Stock Market तो 10 फीसदी तक टूट गया। जापान में ये करीब 3 दशक की सबसे बड़ी गिरावट है। दूसरी ओर Dow Jones 1.51 फीसदी फिसला तो वहीं Nasdaq Composite में 2.43 फीसदी की बड़ी गिरावट आई। यही नहीं S&P 500 भी 1.84 अंक तक टूट गया। 

बीएसई का सेंसेक्स करीब 1300 अंक की गिरावट के साथ ओपन हुआ था और ये 2600 अंक से ज्यादा फिसलकर 78,295.86 के दिन के निचले स्तर तक फिसल गया था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 720 अंक तक गिरकर 24,000 के लेवल से नीचे 23,893.70 के स्तर तक टूट गया। शेयर मार्केट क्रैश होने से निवेशकों की करीब 18 लाख करोड़ रुपये की रकम झटके में साफ हो गई। BSE MCap बीते शुक्रवार के 457.16 लाख करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 443.29 लाख करोड़ रुपये रह गया। 

Tags:    

Similar News