अमेरिका के 16 शहरों में गूंजे मोदी-मोदी के नारे

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-04-09 10:53 GMT


इन दिनों अमेरिका में मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे हैं,यह तब हो रहा है जब भारत में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं। पहले मोदी-मोदी के नारे उस समय ही लगते थे जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका में जाते थे। इन दिनों मोदी -मोदी के नारे उनकी गैर मौजूदगी में लगे हैं।

बता दें कि अमेरिका में 16 शहरों में एक साथ मोदी-मोदी के नारे लगाए गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका (USA) की राजधानी में ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक और लिंकन स्मारक से लेकर ईस्ट कोस्ट में प्रतिष्ठित गोल्डन ब्रिज तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों ने रैलियां निकालीं। ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) यूएसए’ ने मोदी का परिवार मार्च आयोजित कर 16 से अधिक शहरों में रैलियां निकालीं। ओएफबीजेपी- यूएसए के अध्यक्ष अदापा प्रसाद ने कहा कि भारतीय अमेरिकी समुदाय के सदस्य ‘मोदी का परिवार’ के रूप में मार्च करने के लिए जुटे। इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों सभी आयु वर्ग के लोग रहे।

Tags:    

Similar News