के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण, भारत अब समुद्र से भी लंबी दूरी पर परमाणु हमला करने में सक्षम

Update: 2024-11-28 08:53 GMT

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बुधवार को के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। के-4 मिसाइल का यह परीक्षण परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिघात से किया गया। इसका संचालन स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड द्वारा किया जाता है।

के-4 बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 3500 किलोमीटर है। इससे नौसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होगा। किसी पनडुब्बी से के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का यह पहला सफल परीक्षण है। यह परीक्षण भारत की परमाणु क्षमता के लिहाज से बेहद अहम है क्योंकि भारत अब समुद्र से भी लंबी दूरी पर परमाणु हमला करने में सक्षम हो गया है।

नौसेना द्वारा के-4 बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण से अब चीन का अधिकतर इलाका भारत के परमाणु हथियारों की जद में आ गया है। इसका परीक्षण बंगाल की खाड़ी में हुआ। 

Tags:    

Similar News