रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लाओस पहुंचे, चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री के साथ की द्विपक्षीय बैठक
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-11-20 12:27 GMT
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी बुधवार को लाओस पहुंचे हुए हैं। राजनाथ सिंह ने लाओस में 11वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (एडीएमएम प्लस) के दौरान चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया।
बता दें यह मुलाकात लद्दाख में सेनाओं के पीछे हटने के बाद हो रही है। अब कयास लगाए जा रहे है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम होने की उम्मीद है।