कनाडा: 'यहां नफरत के लिए कोई जगह नहीं', बढ़ते खालिस्तानी आतंक के बीच कनाडा को समझ आई भारत की बात!
कनाडा को लगता है कि अब भारत उसे धीरे-धीरे समझ रहा है. दरअसल, भारत कई बार कनाडा से खालिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुका है, लेकिन कनाडा सरकार इन सबसे अंजान बनी हुई है। अब जब इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास आ गई है तो ऐसा लग रहा है कि कनाडा सरकार को भी खालिस्तानी आतंकवाद का नुकसान महसूस हो रहा है और वहां की सरकार ने कहा है कि 'कनाडा में नफरत, आक्रामकता और धमकी के लिए. कोई जगह नहीं है।'
हिंदू कनाडाई समुदाय में डर का माहौल
आपको बता दें कि हाल ही में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो संदेश जारी कर कनाडा में रह रहे हिंदुओं को भारत चले जाने की धमकी दी थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय के खिलाफ काफी कुछ लिखा जा रहा है. जिससे कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों में डर और चिंता का माहौल है। कनाडा में हिंदू समुदाय से सांसद चंद्रा आर्य ने भी इसे लेकर चिंता जताई थी. अब कनाडा सरकार ने इस पर ध्यान दिया है और लोगों की चिंताओं को देखते हुए वहां की सरकार ने एक बयान जारी किया है.
कनाडा सरकार की आलोचना की
कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विभाग ने हिंदू कनाडाई लोगों के खिलाफ पोस्ट किए जा रहे वीडियो पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। कनाडा सरकार ने कहा कि 'वीडियो का प्रसार आपत्तिजनक और घृणास्पद है और यह सभी कनाडाई लोगों और हमारे मूल्यों का अपमान है।' कनाडा सरकार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि 'आक्रामकता, नफरत, धमकी या डर पैदा करने वाली कार्रवाइयों के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है। यह हमें बांटने की कोशिश है. हम सभी कनाडाई एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और कानून के शासन का पालन करते हैं। "कनाडाई अपने समुदायों में सुरक्षित महसूस करने के पात्र हैं।"
हरदीप निज्जर की हत्या से बढ़ा तनाव
आपको बता दें कि 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी. कनाडा सरकार ने इस हत्या का आरोप भारतीय एजेंटों पर लगाया है. जिसके चलते भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव आ गया है. भारत ने कनाडा के आरोपों को बेतुका बताया है और कनाडा द्वारा एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने के जवाब में भारत ने भी एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया है.|