नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम नरेंद्र मोदी मुलाकात कर सकते है

By :  Aryan
Update: 2025-01-28 03:32 GMT
नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम नरेंद्र मोदी मुलाकात कर सकते है
  • whatsapp icon


गाजियाबाद। अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे जल्द मुलाकात कर सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। सोमवार को अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात करने के बाद यह बात सामने आई। खुद ट्रंप का इस बात खुलासा किया। 


व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्हाइट हाउस की यात्रा की योजनाओं पर चर्चा की। इससे हमारे देशों के बीच दोस्ती और रणनीतिक संबंध मजबूत होंगे। व्हाइट हाउस ने अपने बयान में यह भी कहा कि भारत इस साल के अंत में पहली बार क्वाड नेताओं की मेजबानी करेगा। बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर शामिल हुए थे।

Tags:    

Similar News