कैसे हुई मौत?:सावल्दे पुल के नीचे मिला बाघ का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप
By : Abhay updhyay
Update: 2023-07-29 07:30 GMT
उत्तराखंड के पौडी गढ़वाल जिले के कालागढ़ में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सावलदे नदी में पुल के नीचे एक बाघ का शव मिला है. बाघ का शव मिलने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। मौके पर गश्ती दल पहुंच चुका है. गश्ती दल ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है.
मौके पर अधिकारी पहुंच रहे हैं। ग्लोबल टाइगर डे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा है कि विभाग करोड़ों रुपये खर्च कर समारोह का आयोजन तो कर रहा है, लेकिन वन्य जीवों की सुरक्षा अब भी पुराने ढर्रे पर ही की जा रही है.|