सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में 25 वें कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने देशभक्ति कविता सुनाई

Update: 2024-07-27 12:11 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। वकील कॉलोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में 25 वें कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत 'हम सब भारतवासी' द्वारा की गई। बच्चों ने देशभक्ति कविता सुनाई। एक डांस थीम द्वारा कारगिल के शहीदों को घर वापस लौटने पर उनके घर का और देश का क्या हाल था यह दृश्य दर्शाया गया।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि स्कूल की निर्देशिका सविता गुप्ता को बच्चों द्वारा बुके देकर की गई। इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका सविता गुप्ता ने बताया कि कैसे साल 1999 में कारगिल के युद्ध में देश के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा कब्जाई गई चोटियों पर तिरंगा फहराया था। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News